रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत की ओऱ दिखाई दे रही है. बीजेपी ने 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीटों पर ही आगे चल रही है. लेकिन कोरबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना हमंत ने बढ़त बना ली है. इस तरह कांग्रेस ने पिछले बार के मुकाबले कुछ ज्यादा बढ़त नहीं बना पाई है. सुबह से जारी मतगणना में अब 3 बजे तक का यह नतीजा है. आगे इस रुझान है उतार-चढ़ाव होता रहेगा. लेकिन हाल ही के रुझान देखे तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं यदि बात करें पूरे देश की तो बीजेपी का 300 पार का नारा काम करता दिख रहा है.
कांग्रेस + 2
बस्तर से कांग्रेस प्रत्य़ाशी दीपक बैज 37 हजार 468 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कोरबा से कांग्रेस प्रत्य़ाशी ज्योत्सना हमंत 3146 वोट आगे चल रही है.
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जीत की ओर बीजेपी, 28 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस के बड़े-बड़े लीडर भी पीछे
बीजेपी + 9
रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सोनी 2 लाख 37 हजार 488 वोट से आगे चल रहे हैं.
दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 2 लाख 69 हजार 751 वोट से आगे चल रहे हैं.
सरगुजा से बीजेपी प्रत्य़ाशी रेणुका सिंह 1 हजार 34 हजार 309 वोट से आगे चल रही हैं.
राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 1 लाख 5 हजार 387 वोट से आगे चल रहे हैं.
बिलासपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी अरुण साव 1 लाख 3867 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जांजगीर-चांपा से बीजेपी प्रत्याशी गुहाराम अजगले 71 हजार 279 वोट से आगे चल रहे हैं.
रायगढ़ से बीजेपी प्रत्य़ाशी गोमती साय 62 हजार 932 वोट से आगे चल रहे हैं.
कांकेर से बीजेपी प्रत्य़ाशी मोहन मंडावी 5400 वोट से आगे चल रहे हैं.
महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू 51 हजार 995 वोट से आगे चल रहे हैं.