शिवम मिश्रा, सरगुजा। मैनपाट में भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन था. शिविर के दूसरे दिन के पांचवें सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया मीडिया प्रबंधन पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया.


विनोद तावड़े ने इस दौरान सांसदों और विधायकों से सोशल प्लेटफॉर्म पर उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तकनीक का यह युग सोशल मीडिया का युग है. आप सबको सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए. सोशल मीडिया पर आपका आक्रामक रूप भी दिखना चाहिए. अगर विपक्षी सदस्य किसी तरह का कोई पोस्ट कर रहे हैं तो इसका करारा जवाब सोशल प्लेटफार्म भी आप लोगों की तरफ से किया जाना चाहिए.
इस दौरान यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी तस्वीर, वीडियो ही पोस्ट या शेयर नहीं करना है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है. सामाजिक और सकारात्मक पोस्ट पर भी ठीक-ठाक मौजूदगी आप लोगों की होनी चाहिए. रील का भी प्रयोग आप लोगों को अधिक से अधिक करना चाहिए जिसमें सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं और विकास को दिखाया जा सके.
मीडिया के बदलते दौर में नए आयाम और संसाधनों के साथ ही तकनीक की भी जानकारी बेहतर ढंग से होनी चाहिए. समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर भी आपकी उपस्थिति बेहतर से बेहतर हो सके इस पर आपको सतत प्रयास करते रहना होगा. पत्रकारों के साथ आपका व्यवहार बेहतर रहे और मीडिया प्रबंधन को लेकर भी आपकी अपनी कार्यशैली सकारात्मक रहनी चाहिए. आपकी आवाज को जनता की आवाज बनाने का काम मीडिया करती है इसलिए मीडिया प्रबंधन का भी ज्ञान आपको रहना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान और विनोद तावड़े का मिला मार्गदर्शन – सांसद कश्यप
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के हमारे वरिष्ठ विनोद तावड़े का अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. हम जनप्रतिनिधियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को किस तरीके से सोशल प्लेटफार्म और मीडिया के बीच लेकर जाना है. इन विषयों पर प्रशिक्षण मिला है. साढ़ ही एकात्म मानववाद को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया.
सोशल प्लेटफार्म और मीडिया के बीच हमारी भूमिका की दी गई जानकारी – विधायक अटामी
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में कई बड़े नेताओ का वक्तव्य के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. आज सोशल प्लेटफार्म और मीडिया के बीच हमारी भूमिका की जानकारी दी गई. हमे हमेशा अपने कार्यों की जानकारी और सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मीडिया तक पहुंचानी चाहिए. इस तरह एकात्मवाद को किस तरह से पुर्णतः किया जाए. इसकी जानकारी भी दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें