रायपुर. राजधानी रायपुर में 12 घंटे के भीतर हुई दो वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को जहां सराफा व्यापारी और उसके बेटे को गोली मारने की घटना हुई वहीं शनिवार सुबह एक सराफा व्यापारी के दुकान में चोरी हो गई. इन वारदातों पर प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जंगलराज का ट्रेलर दिखने लगा है.
बीजेपी ने ट्वीट के जरिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लीजिए! गुंडाराज की फिर एक खबर आ रही है. व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद अब एक ज्वेलर्स के यहां लाखों की चोरी. आखिर चोर-लुटेरों के हौसले किसकी शह पर इतने बुलंद हैं कि खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जंगलराज का ट्रेलर दिखने लगा है. कुछ काम भी कर लो सरकार.
वहीं इसके पहले ट्वीट में प्रदेश भाजपा ने सराफा व्यापारी और उसके पुत्र को गोली मार जेवर लूटने की खबर शेयर करते हुए कहा कि बदले वाली भूपेश सरकार. एक अच्छे खासे शांतिप्रिय प्रदेश को गुंडों की राजधानी बना डाला. कुछ काम भी कर लो.
लीजिए! गुंडाराज की फिर एक खबर आ रही है।
व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद अब एक ज्वेलर्स के यहां लाखों की चोरी।
आखिर चोर-लुटेरों के हौसले किसकी शह पर इतने बुलंद हैं कि खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जंगलराज का ट्रेलर दिखने लगा है!
कुछ काम भी कर लो सरकार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 2, 2019