भोपाल। भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों के नतीजे आएंगे. 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में मतगणना जारी है. छिंदवाड़ा जिले के चौरई नगर पालिका में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. यहां बीजेपी को एकतरफा बहुमत मिला है. चौरई नगर पालिका की कुल 15 सीट में से भाजपा 9 और कांग्रेस 6 सीट जीती है. भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बधाई दी है.

इसके अलावा 9 स्थानों में 7 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दो जगहों पर जल्द नतीजे आएंगे. एक स्थान पर कांग्रेस और एक जगह पर भाजपा के जीतने की उम्मीद है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा का कमल खिल गया है. जबकि नगर निगम में कांग्रेस का ही महापौर बना है.

CM ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि छिंदवाड़ा जिले की चौरई नगर पालिका में @BJP4MP के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया है. आप सभी का आभार और पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं. #हरनगरभाजपा

बैरसिया पालिका में भी बीजेपी की जीत

भोपाल की बैरसिया नगर पालिका के भी रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. बैरसिया की 18 सीट में से 9 भाजपा, 4 कांग्रेस, 4 निर्दलीय और 1 एनसीपी का प्रत्याशी जीता है. भोपाल में भी बीजेपी महापौर मालती राय की जीत हुई है. इस तरह राजधानी में कांग्रेस को करारी हार मिली है.

भाजपा के पक्ष में चुनाव- सारंग

नगरीय निकाय चुनावी रुझानों से बीजेपी में खुशी की लहर है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी की जीत है, क्योंकि सभी जगह पर नज़र आ रही है. निर्दलीय कोई खेल नहीं बिगाड़ रहे हैं. यह तो शुरुआत है शाम तक सभी पक्ष भाजपा के लिए ही होंगे.

हेलीकॉप्टर को खिलौना समझ बैठे कमलनाथ- सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ बेवजह की बातें करते है. हेलीकॉप्टर को खिलौना समझ कर बैठे हुए हैं. कांग्रेस का सफ़ाया पूरी तरह से होने वाला है. ये कांग्रेस याद रखें. बच्चे जैसे बंदूक लेकर निकल जाते हैं. वैसे ये हेलिकॉप्टर लेकर निकलने की बात करते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus