रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प मोटर साइकिल रैली एकात्म परिसर से शुरू हुई. देशभर में हो रहे आयोजन की कड़ी में रायपुर में रैली को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता नहीं चाहिए गद्दारों की सरकार, अबकी बार फिर मोदी सरकार का बैनर लिए शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए तेलीबांधा मरीन ड्राइव में पहुंचे.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विजय अभियान आयोजित किया है. छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में और देश के सभी विधानसभा के रैली निकालने का लक्ष्य है. यह रैली सेना के जवानों, किसानों को समर्पित है. देश में ये जो जनजागृति आई है, और इसके माध्यम से देश का नेतृत्व कितना सबल संदेश देना है. प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ लोगों के मान-सम्मान को जागृत रखा है. यह संदेश पूरे भारत में देना चाहते है कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी संकट का सामना करने को तैयार है.

धर्मांतरण करने वालों पर नहीं है निगाह

सरकार द्वारा हिन्दू संगठनों की लिस्ट मंगाए जाने पर रमन सिंह ने कहा कि अब सरकार के पास कोई काम ही नहीं रहा. हिन्दू संगठन की जानकारी लेना, राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी लेना, आम आदमी के अधिकार हैं, उसका हनन है. पहले इस प्रकार की घटना आपातकाल के होती थी. अब 60 दिन की सरकार कितना अप्रजातांत्रिक काम कर रही है, उसका यह उदाहरण है कि कौन-कौन से संगठन किसके-किसके समर्थन के काम कर रहे हैं. हिन्दू संगठन पर निगाह है. धर्मांतरण करने वालो पर निगाह नहीं है. राष्ट्र को तोड़ने वालों की सूची इनके पास नहीं है. हिंदुओ संगठन की सूची बनाने के कारण है कि ऐसे लोगो को प्रताड़ित किया जाएगा.

महेंद्र कर्मा ने दी है शहादत

डॉ. रमन सिंह ने शहीद महेंद्र कर्मा के पुत्र आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाये जाने के सवाल पर कहा कि अच्छा है यदि उनको डिप्टी कलेक्टर बनाया है. महेंद्र कर्मा ने शहादत दी है.