BJP reaction on Congress leader Randeep Surjewala statement: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी के वोटरों को ‘राक्षस’ बताया है. सुरजेवाला के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी नेताओं ने उनके बयान की निंदा की है. सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में यह टिप्पणी की.
जानकारी के मुताबिक, रणदीप सुरजेवाला ने ये बातें पार्टी की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो. इसके बाद सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और जनता जननायक पार्टी के लोग ‘राक्षस’ हैं और जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे ‘राक्षस’ हैं. आज मैं महाभारत की इस भूमि से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं.
सुरजेवाला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
संबित पात्रा ने कांग्रेस और सुरजेवाला पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने सुरजेवाला के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को बार-बार लॉन्च करने में नाकाम रही कांग्रेस अब जनता-जनार्दन को गाली देने लगी है. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी और बीजेपी के विरोध में वह अंधेपन का शिकार हो गए हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं जिनके लिए जनता जनार्दन का रूप है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिनके लिए जनता राक्षस का रूप है . देश की जनता इस अंतर को भली-भांति समझती है और देश की जनता ही अपनी नफरत के मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक