Ayodhya Lok Sabha Election Result. लोकसभा चुनाव 2024 में देशभर में भाजपा के नेता राम मंदिर के नाम पर वोट मांगते दिखाई दे रहे थे, लेकिन अयोध्या में ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. हर चुनाव में राम मंदिर मुद्दा हुआ करता था और इस बार भी चुनाव से पहले राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद इसे भाजपा के नेताओं ने खूब भुनाया. इसके बावजूद भी राम मंदिर का असर ज्यादा दिखाई नहीं दिया. अयोध्या में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और सपा नेता अवधेश प्रसाद ने 54567 मतों से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह हराया है.

फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस सीट से अपने सिटिंग सांसद लल्लू सिंह को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया था तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को 54567 वोटो से हरा दिया है. सपा के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के लल्लू सिंह को 499722 मत मिले हैं. अयोध्या सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ था. तब से लेकर अब तक यहां पांच बार कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीता है, एक बार कांग्रेस (आई) का प्रत्याशी जीता है , एक बार जनता पार्टी यहां से जीती है , एक बार कम्युनिस्ट पार्टी यहां से जीती है, 5 बार भारतीय जनता पार्टी यहां से जीती है, एक बार बहुजन समाज पार्टी यहां से जीती है, और इस बार दूसरी बार समाजवादी पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election Result: अखिलेश यादव को कन्नौज से मिली बड़ी जीत, क्या अब विधायक पद से देंगे इस्तीफा?

बता दें कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में जैसे ही फैसला दिया, वैसे ही अयोध्या में मंदिर का निर्माण शुरू हो गया. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन किया गया. लेकिन, 2024 लोकसभा चुनाव में अयोध्या से भाजपा के उम्मीदवार को करारी हार का भी सामना करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक