Delhi Election: बीजेपी (BJP) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सीएम फेस को लेकर एमपी-राजस्थान वाले फॉर्मूले पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बीजेपी ने एमपी (Madhya Pradesh) राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और ओडिशा (Odisha) में बिना CM फेस के चुनाव मैदान में उतरी थी और जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
बीजेपी ने दिल्ली में सीएम फेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनाव लड़ेगी. जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी करने की तैयारी में है. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को चुनाव में मुद्दा बनाएगी.
दरअसल, बीतें साल नवंबर में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही उतरी थी. चुनावी नतीजे के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया था. अब बीजेपी दिल्ली में भी पार्टी इसी फॉर्मूले अपनाने वाली है.
बता दे कि चुनाव में बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के उतरना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. पहले भी बीजेपी इस फॉर्मूले के साथ चुनाव में उतर चुकी है. इससे पार्टी को चुनाव बंपर जीत मिली थीं. वहीं इसे बीजेपी एक बार फिर दिल्ली में आजमाने जा रही है. बता दें कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी चुनाव से पहले सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था. हालांकि हरियाणा में पार्टी ने नायब सिंह सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था.
Ambedkar Row: संसद धक्कामुक्की कांड की जांच करेगी दिल्ली क्राइम ब्रांच, बोली- जल्द करेंगे खुलासा
बीजेपी जल्द जारी करेगी पहली लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी उम्मींदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. जल्द ही कुछ नाम फाइनल करके पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी. बताया जा रहा है कि महीनें की आखिरी सप्ताह में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 21 प्रत्याशियों वाली पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक