शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले 7 अगस्त को अन्न उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अन्न उत्सव को सफल बनाने के लिए सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। और कहा है कि घर-घर पहुंचकर हितग्राहियों को पीले चावल और तिलक लगाएं। प्रदेश की सरकार ने बूथ स्तर पर निर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें : MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, 1600 लोगों का रेस्क्यू, CM शिवराज ने कहा- घबराएं नहीं.. मैं हूं

बीजेपी का कहना है कि सरकार अन्न उत्सव को पूरे देश में रोल मॉडल बनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने अन्न उत्सव के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें दूसरे प्रदेश के मंत्री और अधिकारी आएंगे।

इसे भी पढ़ें : पोस्ता व्यापारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, धोलापानी लाइसेंस की रखी मांग

अन्न उत्सव में पीले चावल और तिलक लगाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘पीले चावल बांटने का औचित्य क्या है? कांग्रेस ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी का इवेंट बनाया जा रहा है। आपदा में बीजेपी अवसर ढूंढ रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन में सरकारी पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। बीजेपी नेता घर-घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं, ये बहुत ही हास्यास्पद है। ढोल बजाकर राशन बांटा जा रहा है, जनता क्या फकीर है। राशन पर पहला हक जनता का ही है। बीजेपी चाहती है कि जो कोरोना से मौतें हुई है उसको किसी तरह से भुलाया जाए।

इसे भी पढ़ें : MP के 1171 गांव बाढ़ की चपेट में, रेस्क्यू जारी, एयरफोर्स के आगे खराब मौसम बना बाधा, सरकार ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद