दिल्ली. राम मंदिर औऱ राम भाजपा के एजेंडे में रहे हैं. भाजपा ने अरसे से अयोध्या में राम मंदिर बनाने का आश्वासन लोगों को दे रखा है. अब पार्टी केंद्र औऱ राज्य में सत्ता पाने के बाद अयोध्या को अपने एजेंडे में रखकर हिंदू वोटरों को लंबे अरसे तक साधने की फिराक में हैं.

इस बार अयोध्या में भाजपा सरकार ने भव्य दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया है. जिसके तहत पूरे अयोध्या को दीपों से सजाया जायेगा.

इस बार 25 हजार लीटर सरसों के तेल से लाखों दीपक जलाए जाएंगे. राम की पैड़ी के साथ अन्य 14 प्रमुख स्थलों पर मिट्टी के दीये जगमगाएंगे. सरकार ने इस आयोजन के लिए सामग्री की खरीद का ई-टेंडर भी जारी कर दिया है. कुल 17 सौ टिन सरसों के तेल के अलावा पांच लाख मिट्टी के दीये और छह लाख रुई की बाती को खरीदने की सरकार ने इजाजत दी है. राम की पैड़ी पर तकरीबन पांच लाख और अन्य 13 स्थानों पर एक लाख दीये जलाये जायेंगे.