कुंदन कुमार/पटना: भारतीय जनता पार्टी आगामी 19 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पार्टी कार्यालय में एक कार्यशाला करेगी. इसमें महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में भाजपा नेताओं को बताया जाएगा. इसके बाद भाजपा नेता संगठनात्मक रूप से 52 जिलों में भ्रमण करेंगे और लोगों को वक्फ संशोधन के बारे में जानकारी देंगे. इससे मुसलमान को होने वाले फायदे भ्रष्टाचार पर अंकुश सहित अन्य मुद्दे को बताएंगे. इससे लोगों में फैले हुए भ्रम को दूर किया जा सकेगा.
‘कैंप लगाकर देंगे जानकारी’
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता सभी जिलों में कैंप लगाकर लोगों के बीच वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में पूरी जानकारी देंगे. भाजपा कोशिश करेगी कि ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोग उनके कैंप में पहुंचे. वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी लें.
’20 अप्रैल से शुरू करेंगे अभियान’
भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर अपने कोर कमेटी के साथ भी पटना में बैठक कर चुकी है और एक रणनीति के तहत बिहार के सभी जिलों में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता 20 अप्रैल से इस अभियान को शुरू करेंगे और लोगों के बीच जाकर वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी देंगे भाजपा के नेताओं का मानना है कि विपक्ष वक्फ संशोधन को लेकर भ्रम फैला रहा है और इस भ्रम को खत्म करने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे बिहार में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में लगेगा रेडियो मीटर, अब पहले ही पता चलेगा कितनी होगी बारिश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें