राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना काल में लोगों के बीच मेल मिलाप बंद है। लोग एक दूसरे के घर जाने से कतरा रहे हैं। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के बीच ऑनलाइन जाएंगे। इस आपदा काल में राजनैतिक बैठकें बंद है लिहाजा बीजेपी अब ऑनलाइन बैठकों पर फोकस कर रही है।
ये बैठकें प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर की जाएंगी। इन ऑनलाइन बैठकों के जरिये पार्टी के बड़े नेता जनता से जुड़ने के साथ ही घर बैठे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सभी सातों मोर्चों में ऑनलाइन बैठकों का क्रम जारी हुआ है। जब तक कोरोना की स्थिति पूरी तहर नियंत्रण में न हो तब तक इसी तरह ऑनलाइन गतिविधियां संचालित रहेंगी
उधऱ बीजेपी की ऑनलाइन बैठकों पर कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बची है इसलिए ऑनलाइन संगठन की तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन आने वाला वक्त तय करेगा जनता को ऑनलाइन संवाद कितना भाता है।