जालंधर. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महासचिव तरुण चुघ के अमृतसर स्थित निवास पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी और प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता ने पंजाब की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की.
इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा की गई. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जहां अपने वादे पूरे करने में फेल हुई है. वहीं पंजाब में कानून-व्यवस्था भी चरमरा चुकी है. जिससे पंजाब की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है. पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष और पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने शानदार जीत प्राप्त की.
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठ के बाद से पूरे देश में भाजपा के प्रति उत्साह है और यह उत्साह पंजाब में भी चरम पर है और लोग भाजपा की नीतियों, उपलब्धियां और योजनाओं से पूरी तरह प्रभावित है. केडी भंडारी ने कहा कि पंजाब की जनता भी समझ चुकी है कि पंजाब के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब हर क्षेत्र में पीछे रहा है. हरियाणा जैसे भाजपा शासित प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को विश्वास हो चुका है कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी ही है. इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश जोशी भी मौजूद थे.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे