राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को इन दिनों अपने ही मंत्रियों की बदजुबानी के कारण लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते सोमवार को मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए अभद्र बयान ने पार्टी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। वहीं अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। जिससे भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इसके चलते अब बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भाजपा अपने मंत्री और विधायकों को बोलने का प्रशिक्षण देगी। 

READ MORE: डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने सेना को बताया PM मोदी के चरणों में नतमस्तक: कांग्रेस बोली- भाजपा की सेना के प्रति सोच आ रही सामने, अरुण यादव और सिंघार ने साधा निशाना

जून माह में होगी ट्रेनिंग 

दरअसल मंत्रियों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जून माह में इसकी ट्रेनिंग होगी। प्रदेश के सभी 164 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर की जाएगी। नर्मदा किनारे ट्रेनिंग हो सकती है। इसके लिए बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया है।   

डिप्टी सीएम देवड़ा के बिगड़े बोल 

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का सेना को लेकर ये विवादित बयान उस समय सामने आया, जब वो जबलपुर में एक कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी की तारीफ कर रहे थे। तभी वो पीएम मोदी की तारीफ करते करते सेना का अपमान कर बैठे। जगदीश देवड़ा ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है। 

READ MORE: विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश

विजय शाह ने कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताया

मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। बीते सोमवार को मानपुर में आयोजित हलमा कार्यक्रम में शाह ने कहा था, “जिन आतंकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए। उन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। प्रधानमंत्री ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताना विजय शाह और भाजपा के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H