राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 3 दिसंबर को है। इस दिन 230 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों का फैसला हो जाएगा। साथ ही किस पार्टी की सरकार बनेगी इस पर भी मुहर लग जाएगी। मतगणना वाले दिन BJP ने काउंटिंग एजेंटों को बेहद मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस दिन उन्हें किस तरह से काम करना है इसे लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। 

पिता के बर्थडे का केक काटने पर बेटे पर FIR: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा वीडियो कि पुलिस ने फौरन की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

बीजेपी अपने काउंटिंग एजेंटों को मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति लेने की ट्रेंनिंग देगी। साथ ही किसी भी स्थिति में दबाव पर न आकर वरिष्ठ अफसरों से संपर्क साधने का प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण विधानसभा और जिला स्तर पर दिया जाएगा। दरअसल मतगणना के दौरान पक्ष-विपक्ष चुनाव प्रभावित करने को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताते हैं। इसलिए हर राउंड में वोटों की गिनती पर दोनों दलों के काउंटिंग एजेंट इस पर नजर बनाए रखते हैं। वहीं गड़बड़ी लगने पर फौरन इस पर आपत्ति ली जाती है। 

मासूम को गर्म सलाखों से दागने वाले परिवार पर FIR: अंधविश्वास की वजह से कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे ग्रामीण, बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं 3 दिसंबर को इसके परिणाम जारी होने हैं। इसी सिलसिले में कल मंगलवार को बीजेपी ने एक बैठक थी जिसमें मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई थी। इस बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक