Delhi New CM: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर BJP में मंथन का दौर जारी है. कई दौर के बैठकों के बाद भी आलाकमान ने CM के नाम पर फैसला नहीं ले पाई है. इस बीच कहा जा रहा है कि अब PM मोदी के वापस भारत लौटने के बाद ही नए सीएम को लेकर निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका दौरे पर हैं. वहीं बीजेपी ने डिप्टी CM को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है. दिल्ली में डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना नहीं है.

Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दिए टिप्स, बाेलीं- स्‍ट्रेस फील होना जीवन का हिस्‍सा है, डिप्रेशन को छिपाएं नहीं

दिल्ली बीजेपी में नई सरकार में किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी इस पर पार्टी पर मंथन चल रहा है. वहीं सीएम कौन होगा और कैबिनेट बंटवारे में समाजिक समीकरणों को कैसे साधा जाए, इस विषय पर भी बीजेपी गंभीरता से विचार कर रही है. ऐसे में एक बीजेपी के एक सीनियर नेता ने दावा किया है कि दिल्ली में डिप्टी सीएम होने की संभावना नहीं है.

PM मोदी के US दौरे के बीच बड़ी खबर, 16-17 फरवरी को अमेरिका से भारत पहुंचेगा अप्रवासियों का दूसरा जत्था

पीएम मोदी के भारत आने के बाद अंतिम फैसला

बीजेपी में नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी मंथन के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतिम फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत लौटने बाद मुलाकात कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, शीर्ष नेतृत्व अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है और अंतिम फैसला पीएम मोदी के लौटने के तुरंत बाद लिया जाएगा.

महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ा बदलाव, नाना पटाेले की जगह वसतंराव को दी राज्य की जिम्मेदारी, जानें कौन है नए प्रदेश अध्यक्ष

प्रधानमंत्री मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी कोई उपमुख्यमंत्री बनाएगी, जैसा कि उसने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में किया है, उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि नया मुख्यमंत्री संभवतः विधायकों में से ही होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m