दिल्ली. यह चर्चा भी जोरों पर है कि इंदौर लोकसभा सीट से ‘ताई’ सुमित्रा महाजन का टिकट भी कट सकता है। उनकी जगह दिग्गज भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वर्तमान विधायक व मेयर मालिनी गौर का नाम चर्चा में है।
कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता हैं। इनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय लगातार छह बार विधानसभा सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा ये इंदौर के मेयर भी रहे हैं।
मालिनी गौर वर्तमान में इंदौर-4 विधानसभा सीट से विधायक के साथ शहर की मेयर भी हैं। यह मध्यप्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षामंत्री रहे स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौर की पत्नी है। जिनकी साल 2008 में देवास के पास एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।