दिल्ली। पूरा देश इस समय कोरोना संकट की चपेट में है। इस बीच भाजपा मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का प्रचार करेगी। पार्टी करीब एक हजार वर्चुअल रैलियां भी करेगी।

दरअसल, मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल 30 मई को पूरा करने जा रही है। इसी के लिए बीजेपी आने वाले दिनों में पूरे देश में एक हजार से भी ज्यादा वर्चुअल रैलियों का आयोजन करके मोदी सरकार के काम का जमकर प्रचार और प्रसार करेगी। पार्टी इसके लिए कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देशभर में करीब एक हजार वर्चुअल रैलियां आयोजित करेगी। इतना ही नहीं पार्टी सभी मंडलों में कोरोना वायरस संक्रमण काल के मौजूदा हालात को देखते हुए फेस मास्‍क और सैनिटाइजर्स भी बांटेंगी।

भाजपा हर हालत में सरकार के छोटे से लेकर बड़े काम को भुनाना चाहती है। इसको लेकर ही पार्टी पीएम मोदी के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियों का बखान करते हुए तीन तलाक पर कानून बनाने, धारा 370 को हटाने, लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्‍य बनाने, अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त करने, नागरिक कानून में संशोधन को अपनी उपलब्‍धि के तौर पर जनता को बताने का काम करेगी ताकि लोगों को इस संकटकाल में भी भाजपा के कामकाज से अवगत कराया जा सके।