सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा शुक्रवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसकी शुरुआत सुबह रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के साथ हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे.
इस अवसर पर विष्णुदेव साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री उनके कार्यालय को 20 साल हो रहे हैं. इसलिए हम 20 दिन के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. स्वच्छता अभियान से लेकर संगोष्ठी जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. हम सब कामना करते हैं कि वो दीर्घायु हों. हम उनके जन्मदिन के मौके पर अलग – अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भाजपा की ओर से रायपुर के सभी 16 मंडलो में फल वितरण, स्वच्छता अभियान, मंदिरों में पूजन, भंडारा, बुजुर्ग सम्मान, शिक्षक सम्मान का आयोजन किया जाएगा. शाम को भाजयुमो की ओर से तेलीबांधा तालाब में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करते हुए उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने, उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड, कोरोना काल में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए अन्न वितरण योजना शुरू की.
इसे भी पढ़ें : शुरू हुई 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा, चौंका देगी शामिल होने वाले छात्रों की संख्या…
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों को सम्मान से जीने के लिए तीन तलाक से आजादी, कश्मीर को दशकों के नासूर 370 से मुक्ति, भारत के मान बिंदु प्रभु राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के साथ पूरे विश्व में भारत का नाम शिखर पर पहुंचा कर हमें गर्व करने का अवसर दिया है. भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक