लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग को साधने में जुटी हुई है. इस कड़ी में राज्यों में अलग-अलग जिलों में ओबीसी मंत्रियों का सम्मान होगा. इस मोदी समर्थन सम्मेलन में ओबीसी समूह के लोग अपने समाज से केंद्रीय मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताएंगे.

बताया जा रहा है कि मोदी समर्थन सम्मलेन का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश होगा. भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण इस सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं. अगले तीन महीने तक उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद यह बात कई बार दोहराई है कि मोदी की सरकार में 35 फीसदी मंत्री ओबीसी समुदाय के हैं.

इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कल गोरखपुर में…

ध्यान रहे सात जुलाई को हुए विस्तार के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों में 27 मंत्री ओबीसी समुदाय के हैं. उत्तर प्रदेश से सात नए मंत्री बनाए गए थे, जिनमें से छह ओबीसी समुदाय से आते हैं. ये सारे मंत्री गैर यादव ओबीसी हैं, जिसके वोट पर भाजपा ने फोकस किया है. ये तमाम मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, और इसी बीच ओबीसी मंत्रियों के लिए अलग कार्यक्रम होगा.

इसे भी पढ़ें : झोलाछाप डॉक्टर लगा रहा था कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा