रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की मैराथन बैठक खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो भाजपा के हरावल दस्ता हैं, उनके दम से मैं फिर कहता हूं कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से हम आज हर गांव, हर कस्बा, हर मोहल्ला, हर शहर हर वर्ग की चिंता करने वाली पार्टी बन गए हैं. हम सभी समुदाय के लिए कार्य कर रहे हैं और जनता हमसे अपेक्षा भी कर रही है. यह दर्शाता है कि भाजपा पर जनता का विश्वास बढ़ा है.
ओम माथुर ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता बिना अहम के हमेशा पार्टी और देश के लिए कार्य करने को तैयार खड़ा है. कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही हमारी शक्ति है. क्योंकि लाखों-लाख कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से भाजपा को खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि आक्रामक होकर चुनाव में जाएं, निश्चिंत रहे, छत्तीसगढ़ में भी फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा डिफेंसिव नहीं एग्रेसिव मोड पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा मोर्चों की साल भर की एक कार्ययोजना होनी चाहिए और सारे मोर्चों को राजनीति के साथ सेवा, सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में अपनी भूमिका बढ़ानी चाहिए. केंद्र की योजनाएं जिससे सामाजिक परिवेश में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं, उस विषय को लेकर जनता तक पहुंच कर उनसे चर्चा करना है. उन्होंने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हमें सत्ता पक्ष के विधायक हराना हैं. सरकार तो स्वयमेव ही हार जाएगी.
क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने कहा कि मंडल तक हमारा गठन बहुत अच्छा है. मंडल से बूथ तक नीचे के गठन को गतिशील बनाने के लिए उन्होंने सतत प्रवास की योजना प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश का भाजपा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में सरकार परिवर्तन का विचार बना चुका है और उसके लिए अपने स्तर पर संघर्ष कर रहा है. उनकी ऊर्जा को सम्मिलित करके एक दिशा में ले जाने के लिए प्रदेश से मंडल स्तर के पदाधिकारियों को अपने प्रवास बढ़ाने का निर्देश दिया.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सभागार में आयोजित बैठक के आरंभ में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का सदन से परिचय कराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के माध्यम से बूथ स्तर के पदाधिकारी को जनता के साथ निरंतर बैठक करना चाहिए. छत्तीसगढ़ की माटी की बेटी, बहू के अधिकार के लिए आयोजित महतारी हुंकार रैली की सफलता के लिए महिला मोर्चा को बधाई दी और प्रदेश की जनता, जिनका प्रधानमंत्री आवास अधिकार है, उसे दिलाने के लिए एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की.
भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश की जनता को उसका प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए आंदोलन प्रदेश स्तर से लेकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. बैठक का संचालन महामंत्री केदार कश्यप का आभार प्रदर्शन महामंत्री ओपी चौधरी ने किया.
इसे भी पढ़ें :
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव