नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा ने लोकदेवताओं से जुड़े 4 प्रमुख धर्मस्थलों से सितंबर में परिवर्तन यात्राओं का आगाज करने की तैयारी की है. सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए ये यात्राएं आयोजित हो रही हैं. इन यात्राओं का समापन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में रैली से होने की संभावना है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को इन यात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पहली परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यात्रा की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी. इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व में 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से निकलने वाली दूसरी यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में 4 सितंबर को रामदेवरा जैसलमेर से तीसरी यात्रा निकलेगी. इसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे. उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया के नेतृत्व में 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से निकलने वाली चौथी यात्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे.