नई दिल्ली . भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए पांच स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है, जिसके तहत संगठन से जुड़े लोगों की पूरी टीम को दायित्व सौंपा गया है.
भाजपा नेताओं के अनुसार, पहला स्तर घर-घर अभियान चलाने का है, जबकि दूसरा अधिवेशन करना है. तीसरे स्तर में सम्मेलन और चौथे में रोड शो किए जाएंगे. 5 स्तर में रैलियों को रखा गया है. पार्टी के मोर्चों, प्रकोष्ठ और अन्य संगठनों के 30 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को घर-घर अभियान में लगाया है, जो लोगों को वोटर स्लिप सौंप रहे हैं. इस अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी जुड़ेंगे, लेकिन कार्यकर्ता नियमित तौर पर अभियान को चलाएंगे.
पार्टी इसके साथ हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए संसदीय क्षेत्रों में अधिवेशन करेगी. इनकी शुरुआत भी हो चुकी है.
पूर्वोत्तर राज्यों के मतदाताओं को साधने के लिए अधिवेशन हो चुका है. अब संसदीय क्षेत्र वार भी अधिवेशन किए जाएंगे. इसी तरह से दक्षिण भारत और उत्तराखंड से आकर दिल्ली में बसे मतदाताओं को साधने के लिए भी नियमित तौर पर अधिवेशन किए जाएंगे. पार्टी का कहना है कि सीट वार प्रतिदिन सम्मेलन का आयोजन होगा.
दिल्ली में दिग्गजों को चुनावी दंगल में उतारा
भाजपा ने मतदाताओं को साधने के लिए 100 से अधिक मंत्रियों , नेताओं और पार्टी संगठन के लोगों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. राजस्थान के दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पहले से दिल्ली में हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा भी दिल्ली में हैं. मंगलवार को उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके नियमित दिल्ली में कार्यक्रम लगाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक