Assembly Bypolls Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के छह राज्यों और जम्मू-कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है. इन सीटों में राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डंपा, ओडिशा की नुआपाड़ा और जम्मू-कश्मीर की बडगाम व नगरोटा सीटें शामिल हैं.

बडगाम में बीजेपी की जीत

जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर इस बार 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा सैयद महमूद अल-मोसावी को टिकट दिया है, जबकि पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर मेहंदी और भाजपा ने आगा सैयद मोहसिन मोसवी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर दमदार जीत दर्ज की. देवयानी राणा ने 42350 वोट हासिल किए. जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 17702 वोट मिले.

नगरोटा सीट पर 10 प्रत्याशियों की दावेदारी

नगरोटा विधानसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शमीम बेगम को मैदान में उतारा है, भाजपा की ओर से देवयानी राणा चुनाव लड़ रही हैं और आम आदमी पार्टी ने जोगिंदर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर दमदार जीत दर्ज की. देवयानी राणा ने 42350 वोट हासिल किए. जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 17702 वोट मिले.

झारखंड की घाटशिला सीट पर झामुमो आगे

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया है. यहां मुख्य मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच माना जा रहा है. यह उपचुनाव झामुमो विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण कराया गया है. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन ने 32,898 वोटों के साथ बढ़त बनाई है। भाजपा के बाबूलाल सोरेन 25,136 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भाजपा को 5,342 और झामुमो को 4,900 वोट मिले हैं। मतगणना अब आठवें राउंड में प्रवेश कर गई है।

मिजोरम में भाजपा की हार

मिजोरम की डंपा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के डॉक्टर आर लालथंगलिना ने दमदार जीत दर्ज की. उन्हें 6981 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. उसे 2394 वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी को 1541 वोट मिले हैं. वह चौथे नंबर पर रही.

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर 58 उम्मीदवार

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां कुल 58 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा ने दीपक रेड्डी को टिकट दिया है, कांग्रेस ने नवीन यादव को उम्मीदवार बनाया है और बीआरएस ने मगंती सुनीता को चुनाव मैदान में उतारा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m