लखनऊ. केरल के तिरुवनंतपुरम में एनडीए ने स्थानीय निकाय चुनावों (Thiruvananthapuram Municipal Corporation elections) में एतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरुवनंतपुरम की जनता का आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद दिया है. योगी ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.
योगी ने लिखा कि ‘तिरुवनंतपुरम नगर निगम में प्राप्त विजय की भाजपा-एनडीए के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक और लोकनिष्ठ नीतियों और भाजपा-एनडीए की सेवा, सुशासन और स्वच्छ राजनीति पर जनविश्वास की मुहर है. तिरुवनंतपुरम की जनता का उनके विश्वास, स्नेह और समर्थन के लिए हार्दिक आभार.’
इसे भी पढ़ें : युवाओं के सपनों को मिलेगी उड़ान, योगी सरकार दे रही ब्याज मुक्त कर्ज
बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एलडीएफ ने 29, यूडीएफ ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं। 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 52 है। भाजपा इस चुनाव में पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



