कोलकाता। कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल भाजपा युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के करीबी राकेश सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। पामेला का कहना है कि राकेश सिंह ने ही उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची है।

पामेला के आरोप को राकेश सिंह ने पामेला को ड्रग एडिक्ट बताते हुए उसके आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस और टीएमसी कुछ भी करा सकती है, अगर यह आरोप साबित हो जाएगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि इस लड़की के पापा ने चार महीने पहले थाने में शिकायत की थी कि मेरी लड़की ड्रग एडिक्टिड है। हम अपनी लड़की को निकालना चाहते हैं। हम बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता हैं। अभी आगे और भी बीजेपी नेताओं को बदनाम किया जाएगा।

आपको बता दें पामेला को बंगाल पुलिस ने न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवन्यू में  उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे अपने सहयोगी प्रबीर डे के साथ कार से जा रही थीं। उसी दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक कर तलाशी ली। पुलिस को उनके पास से 100 ग्राम कोकीन बरामद किया। बरामद कोकीन की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।