दतिया। शहर में भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक की तस्वीर पर किसी ने कालिख पोत दी है. इससे शहर की राजनीति गरमा गई है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इसे विपक्षी पार्टी के लोगों की हरकत बताया है. इस घटना को लेकर विधायक के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है.

भांडेर से बीजेपी की विधायक रक्षा सरौनिया की तस्वीर

बता दें कि शहर के मुख्य मार्ग के स्वागत द्वार और यात्री प्रतीक्षालय पर भांडेर से बीजेपी की विधायक रक्षा सरौनिया की तस्वीर लगी हुई है. यात्री प्रतीक्षालय में सिर्फ विधायक की तस्वीर लगीं हुई है. वहीं स्वागत द्वार में एक तरफ सीएम के साथ किसी अन्य नेता के और दूसरी विधायक के साथ एक पुरुष की तस्वीर लगी है. विधायक के इन तस्वीरों के मुंह पर किसी शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी है.

यह हरकत बीती रात की बताई जा रही है

यह हरकत बीती रात की बताई जा रही है. सुबह लोगों लोगों ने देखा तो तस्वीरों के चेहरे पर किसी ने काला रंग से रंग दिया है. किसी ने जान बूझकर कालिख पोती है या शरारती तत्वों ने यह हरकत की है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. यह भी नहीं पता कि यह किसी अन्य राजनीतिक पार्टी की हरकत है या उनके ही पार्टी के प्रतिद्वंदी लोगों ने यह शरारत की है. इस मामले में विधायक की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Read More : BIG BREAKING : कोरोना पर दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई, केन्द्र सरकार को लगाई फटकार, याचिकाकर्ताओं की आपत्ति, राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश