रायपुर। भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग में खरीदी की अनियमितता की न्यायिक जांच कराने के साथ संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में महिला मोर्चा ने अधिकारी बोदले को सुरक्षा देने की बात कही है.

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की उपहार सामग्री के साथ रेडी टू ईट सामग्री की खरीदी में 30 लाख रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार  हुआ है. इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश से कराए जाने के साथ संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

इसके अलावा भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत अधिकारी बोदले को पर्याप्त सुरक्षा देने के अलावा तमाम लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए सीधा भुगतान करने और महासमुंद के मामले से संबंधित तमाम पत्राचार और संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की गई है.

बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा साहू ने कहा कि हमने राज्यपाल के नाम रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश से इस मामले की जांच कराई जाए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएं. 19 मई को तहसील और ब्लाॅक मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा, और 20 को बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरना देंगी.