रायपुर- गुजराज और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को मिले बहुमत से छत्तीसगढ़ में भी संगठन उत्साहित हैं. संगठन के नेता मानते हैं कि दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का सीधा फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लल्लूराम डाॅट काम से कहा कि- गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने विकास के माॅडल को चुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने अपना रोल माॅडल माना है. यही वजह है कि जिस राज्य में बीजेपी 22 सालों से काबिज हैं, वहां भी जनता ने संगठन पर भरोसा जताया.
कौशिक ने कहा कि छोटे-मोटे कारणों की वजह से जरूर कांग्रेस की सीटें बढ़ी हैं, लेकिन जनता का भरोसा बीजेपी पर कायम है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज 18 दिसंबर हैं. गुरू घासीदास बाबा की जयंती है. 18 तारीख को सुखद समाचार सामने आया है. यह संकेत है कि 2018 में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी और चौथी पारी खेलेगी. 2018 चुनाव का विजय अभियान आज से शुरू हो रहा है.
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि- पूरे देश में मोदी मैजिक चल रहा है. मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास का जो नारा बुलंद हुआ है, जनता इस नारे के साथ है. राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में जिस तरीके पार्टी ने चुनाव लड़ा, उसके आधार पर दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है. गुजरात-हिमाचर की जीत से पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. इसका असर छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा. नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे.