कर्ण मिश्र, ग्वालियर: हरदा हादसे के बाद प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ एक्शन देखने मिल रहा है। लेकिन ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिकायतकर्ता बीते एक साल से अवैध पटाखा फैक्ट्री को बंद कराने अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। शिकायकर्ता का आरोप है कि रहवासी इलाके में अवैध पटाखों का निर्माण बड़े हादसे को खुला आमंत्रण दे रहा है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश के CM से गुहार लगाते हुए शख्स ने कहा है कि ‘ग्वालियर में हरदा जैसे हालात बनने से पहले कार्रवाई कीजिए माननीय’,खास बात है कि शिकायतकर्ता BJP पार्टी का कार्यकर्ता है।

ग्वालियर के AB रोड कटी घाटी इलाके में रहने वाले पंकज जायसवाल ने ग्वालियर कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया है कि बीते एक साल से लगातार शिकायतों के बावजूद उनके घर के ठीक पास वाले मकान में पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते पूरा इलाका बारूद के ढेर पर जीने को मजबूर है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी मामले में कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

बड़ी सौगात: खजुराहो में बनेगा देश का पहला जनजातीय और लोक कला प्रशिक्षण गुरुकुल, CM मोहन ने किया भूमि पूजन

पुलिस और प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोप

पंकज का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विजय जायसवाल उसका भाई सत्यनारायण जायसवाल, राजेश और कुलदीप लाइसेंस का हवाला देकर अवैध रूप से विस्फोटक समान तैयार करते हैं। जबकि रहवासी इलाके में विस्फोटक के निर्माण से जुड़ी मंजूरी दी ही नहीं जा सकती है। यदि कोई शिकायत करता है तो उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा दिए जाते है। पंकज ने पुलिस और प्रशासन पर लेनदेन का आरोप लगाते हुए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है।

ग्वालियर से भोपाल के लिए निकालेंगे पैदल मार्च

पंकज का कहना है कि हाल ही में हरदा हादसे में लोग आज भी अपनों को खोज रहे हैं वही हालत ग्वालियर में भी बन सकते हैं। पंकज ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अवैध फटाका फैक्ट्री को बंद नहीं कराया गया तो वे ग्वालियर से भोपाल के लिए पैदल मार्च निकालेंगे। इस दौरान उनके साथ अवैध फटाका फैक्ट्री के चलते परेशान लोगों का एक बड़ा हुजूम उनके साथ होगा। पंकज ने CM डॉ मोहन यादव से अपील करते हुए कहा कि वो पार्टी का IT सेल पदाधिकारी भी रहा है। आज बारूद के ढेर पर न्याय के लिए सैंकड़ो जिंदगी संघर्ष कर रही है। ऐसे में न्याय न मिलने पर भोपाल की ओर पैदल ही न्याय मार्च निकाली जाएगी।

रेत माफियाओं का आतंक: खनिज विभाग की टीम पर पत्थरों से किया हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ केस दर्ज

तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश

इस मामले में एसडीएम संजीव जैन का कहना है कि CM के निर्देश पर प्रदेश भर के साथ ही ग्वालियर में भी उन अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जा रहा है जो बिना लाइसेंस या सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रही है। हाल ही में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी अवैध फैक्ट्रियों पर लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता पंकज के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उसको लेकर संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल इस मामले की रिपोर्ट पेश करें। ताकि इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके।

राहुल गांधी की यात्रा और इलेक्शन मैनेजमेंट, सॉफ्ट कॉर्नर एप्रोच के लिए कांग्रेस का एक्सक्लूसिव प्लान

सरकारी जमीन पर कब्जे का भी आरोप

गौरतलब है कि मामले की शिकायत महज अवैध पटाखा फैक्ट्री और उसमें तैयार की जाने वाले विस्फोटक तक जुड़ी हुई नहीं है बल्कि 12 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप भी लगाया गया है। यही वजह है कि मामले में एसडीएम के निर्देश पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H