टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग नगर पालिका में निकाय चुनाव के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन बैलेट पेपर से हुए मतदान में गड़बड़ी की आशंका से ग्रसित भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं.

आरंग के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीएएफ के हथियारबंद जवानों को तैनात किया है, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता अलग-अलग पालियों में दिन-रात स्ट्रांग रूम की चौकीदारी कर रही है. भाजपा का कहना है कि इस बार चुनाव बैलेट पेपर से हुआ है, मतपेटियों में किसी तरह की छेड़खानी न हो और एक निष्पक्ष जनादेश सामने आए इसके लिए वे दिन-रात स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं.

इस मामले में निर्वाचन अधिकारी विनायक शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी प्रकार की आशंका हो तो वे अनुमति लेकर स्ट्रांग रूम के पास शांतिपूर्ण ढंग से निगरानी रख सकते हैं. अगर कोई स्ट्रांग रूम के पास आपत्तिजनक हरकत करते पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ue49SmSvj60[/embedyt]