कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तीन कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय किसान संगठन के बैनर तले ग्वालियर में भारत बंद कराया जा रहा है. इसी दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बंद कराने के दौरान किसान संगठन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

इसे भी पढ़ेंः अन्नदाताओं को मिला कांग्रेस का साथ: कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार किसानों का कर रही दमन

भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपनी दुकान को जबरदस्ती बंद कराने का विरोध किया जा रहा था तो, वहीं दूसरी ओर किसान संगठन दुकान को बंद कराने की जिद पर अड़े हुए थे. यही कारण रहा कि देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि नौबत हाथापाई और गाली गलौज पर आ गई. इस दौरान दोनों ओर से जम कर नारेबाजी भी की गई.

इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार

फिलहाल दोनों पक्षो की तरफ से थाने में शिकायत करने की बात कही जा रही है और दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि आज कृषि कानून के विरोध में भारत बंद को लेकर ट्रेक्टर रैली के जरिए बाजार बंद कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः किसान धरने में शामिल हुए दिग्विजय सिंह, बोले- कृषि कानून बनाने से पहले नहीं ली गई किसानों की राय