शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के मोवा शराब दुकान के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को गिरफ्तार किया है. इसके साथ चार अन्य लोगों को भी पकड़ा है. पांचों के खिलाफ मोवा थाने में लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. सभी को तत्काल कोर्ट में पेश किया गया है.

दरअसल, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आज राज्य सरकार ने प्रदेशभर में शराब दुकान शुरू किया है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराब भट्टी खोलने के खिलाफ रायपुर के मोवा में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मोवा शराब दुकान के पास सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए थे. जिसके चलते पुलिस को व्यवस्था संभालने में परेशानी हुई.

पुलिस ने बताया कि शराब दुकानों के सामने भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें फोड़कर विरोध जताया. मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने जब इन कार्यकर्ताओं को रोका तो झूमझटकी करने लगे. हालात बिगड़ने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दिकी ने बताया कि गौरीशकंर श्रीवास, सिद्धांत शर्मा, ओमप्रकाश साहू, हरीश द्विवेदी और रूपेश यादव के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन और उपद्रव करने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी को तत्काल कोर्ट में भी पेश किया गया है. प्रतिबंध के बाद भी इन लोगों ने बिना अनुमति के सड़क पर प्रदर्शन किया था.

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कोरोना बीमारी पूरे देश मे फैल रही है, कोरोना के संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ के हर जिले से पाए जा रहे है. अभी तक 50 हजार लोगों को भी अभी तक टेस्ट नहीं किये है. ऐसे में यहां शराब बेचने क्या उचित है. किसी प्रकार से संक्रमण फैलता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आज यहां पर शराब विक्रय कर के सरकार ने अपना वास्तविक चरित्र दिखाया है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. सरकार के खिलाफ यह विरोध अनवरत जारी रहेगा.