दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में धान खरीदी ना होने और बारदाना कमी से किसानों को परेशानी हो रही है. जिसको लेकर आज सूरजपुर बीजेपी के 14 मंडलों में एक साथ दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया.

वहीं जिला मुख्यालय सूरजपुर में मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रसेन चौक पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उसके बाद नेशनल हाइवे 43 मुख्य मार्ग को घंटों जाम रख राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

बहरहाल, जिले में 47 धान खरीदी केंद्रों का संचालन हो रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में किसान हर रोज कई किलोमीटर की दूरी तय कर समिति में पहुंच रहे हैं. जहां अव्यवस्था के कारण किसानों को घंटों लाइन लगाने के बाद बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है.