मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भारतीय जनता पार्टी का संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भिलाई नगर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की.

सम्मेलन में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा करने वाले सीएम को पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार के कारण यह संभव हो सकेगा.

विजय बघेल ने कहा, सीएम भूपेश बघेल भाजपा सांसदों पर आरोप लगाना बंद करें. केंद्र ने 84 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने के लिए पहले ही पत्र जारी कर दिया है, जिसके चलते 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान भूपेश सरकार खरीद सकेगी.

ओडिशा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास किया है. आज रक्षा के क्षेत्र में, गरीब, किसानों और युवाओं को स्टार्टप इंडिया, मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार क्षेत्र में पीएम मोदी की योजनाओं का असर देखने को मिल रहा है.

दुर्ग में होगी बड़ी आमसभा, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा, प्रदेश में कोयला, शराब, और चावल घोटाले हो रहे हैं. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. वहीं केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना को रोकने का काम सरकार ने किया. प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि दुर्ग जिले में 22 जून को संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी. इसे संबोधित करने स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग पहुंचेंगे. यह सम्मेलन लोकसभा स्तर पर होगा. भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

सम्मेलन में ओडिशा के सांसद एवं क्लस्टर हेड समीर मोहंती, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.