रायपुर– भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर नमो अगेन के मंत्र के साथ रायपुर लोकसभा जीतने और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा के संचालक पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज सुनील सोनी को अटपटा लग रहा है कि वरिष्ठ लोग माला पहना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भैय्या जो दूल्हा होता है उसका स्वागत घराती बाराती सभी करते हैं और हम सभी ने तो आज सुनील सोनी को विजयी बनाने का संकल्प लिया है. सुनील सोनी का व्यवहार हमेशा एक जैसा ही रहा है और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जनता की समस्या का निराकरण करना सुनील सोनी के व्यवहार की पहचान है. रायपुर के महापौर के रूप में, आरडीए अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य कर के दिखाया है जनता का विश्वास उनके साथ है.

शहर की बात करें तो जेल रोड के चौड़ीकरण से लेकर गौरव पथ की कल्पना कर उसका निर्माण सुनील सोनी के कार्यकाल में हुआ है. शहर को जल समस्या से निजात दिलाने 27 पानी टंकी के निर्माण की बात हो, बूढ़ा तालाब के सौन्दरीयकरण स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा जो आज शहर की पहचान है. जल भराव से शहर को नाले निर्माण करवा निजात दिलाने का काम सुनील सोनी ने किया है, वाइट हॉउस का निर्माण, सिटी बस की सौगात ऐसे अनेक कार्य कर के उन्होंने दिखाया है मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस के दो-दो महापौर हुए 10 वर्ष में कांग्रेस के महापौर ने क्या किया, वर्तमान महापौर की क्या उपलब्धि रही.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास सिर्फ 6 दिन है और रायपुर लोकसभा हम सब की प्रतिष्ठा का विषय है. आप सभी अपने अपने बूथों में मंडलों में जुट चुके हैं, लेकिन अब इन 6 दिनों में दुगनी ताकत से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने जुटना है. उन्होंने महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और भाजपा को सघन जनसंपर्क करने निर्देश दिया कहा हमे एक एक घर मे 7 बार पहुंचना है. सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी टोली बनाकर सामाजिक क्षेत्रों में पहुंचकर कार्य करें. कार्यकर्ताओं की सामाजिक टीम बना प्रचार करने कहा. उन्होंने कहा ये चुनावी युद्ध है इसमें थकने की नही जीत की चिंता के साथ जुटना है और कमल फूल को सुनील सोनी को नरेंद्र मोदी को जिताना है और इसके लिए आपके बीच आपसी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि मेरे बूथ से सर्वाधिक मत से जीत हो, मेरे मंडल से सर्वाधिक मतों से जीत की प्रतिस्पर्धा हो.

उन्होंने 20 तारीख को रायपुर शहर में विशाल रोड शो करने की भी जानकारी देते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रोड शो रायपुर की सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों से निकलेगी. जिसे सफल बनाने के लिए सभी 70 वार्डों में बैनर-पोस्टर झंडे-तोरण से सजावट कर स्वागत की तैयारी के साथ रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच कर इस रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाएं और चुनाव पूर्व ही इस भव्य रोड शो के माध्यम से रायपुर लोकसभा जीतने का संदेश हम सभी मिलकर दें.

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने टिकट दिलाया हैं मैं भी भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं और जब टिकट की बात चल रही थी मैंने रमेश बैस से पूछा यह क्या हो रहा हैं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह चुनाव तुम नहीं भाजपा का कार्यकर्ता लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास है कि जब कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, और आप सभी महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों का मुझे स्नेह और आशीर्वाद ही रायपुर लोकसभा की जीत सुनिश्चित करेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मुझे आशीर्वाद प्रदान करें कि आप सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए आप सभी के बीच एक कार्यकर्ता की तरह कार्य करता रहूं.

मैं आप सभी को इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि आपका सर कभी झुकने नहीं दूंगा और एक कार्यकर्ता के रूप में आप सभी के लिए और रायपुर के जन-जन के लिए कार्य करूंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहें है. हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है और इसलिए हम सभी को शेष बचे दिनों में गांव-गांव तक, घर-घर तक, जन-जन तक, नमो अगेन के मंत्र के साथ दुगुनी ताकत से जाना है.

भाजपा की बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू, संजय श्रीवास्तव, नंदे साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पांडेय, सुभाष तिवारी, डॉ सलीम राज, मीनल चौबे, शैलेन्द्री परघनिया, अंजय शुक्ला, राजेश पांडेय मौजूद रहे.