राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई है. कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम बूथ स्तर पर देश विरोधी ताकतों को जवाब देंगे.

नाथ और दिग्गी पर शर्मा का निशाना

वीडी शर्मा ने इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजिय सिंह पर जमकर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि हम बूथ स्तर पर देश विरोधी ताकतों को जवाब देंगे. मानवता के खिलाफ हैं. वैक्सीन के आंकड़ों पर विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है.

बीजेपी हर कार्यकर्ता को देगी संगठन का काम

बता दें कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी अब तकनीक के साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी. इसके लिए प्रदेशभर में ई प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को संगठन को काम दिया जाएगा.

शर्मा ने इसे बताया ऐतिहासिक बैठक

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यसमिति सम्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यकर्ता हर गांव में तैनात किए जाएंगे. अभियान चलाएंगे. प्रदेश भर में केंद्र की योजनाओं को क्रियान्वयन हर कार्यकर्ता करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी आईटी, सोशल मीडिया ताकत के साथ काम करेगी.

महंगाई पर गजब बयान

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक संपन्न होने के बाद मीडिया द्वारा बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर शर्मा ने देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के पीछे अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हम स्थाई रुप से इसे कम करने के प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह की बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को फटकार, कहा- जरा सोच समझकर…