नेहा केशरवानी, रायपुर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की गई. मीटिंग में शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार की निंदा हुई. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिस कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया.
बैठक को लेकर शिवरतन शर्मा ने कहा कि बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. ये स्पष्ट हुआ है कि ये सारे आरोप सही हैं. उन्होंने बताया कि कार्यसमिति बैठक में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है. ये सभी आरोप प्रमाणित हो चुके हैं. अब सरकार के आंकड़े उठाकर देख लें, साढे 4 साल में जितनी अवैध शराब पकड़ी गई है, उसमें एक भी सप्लायर पर कार्रवाई नहीं की गई है.
बन रही कार्यक्रम की योजना- शिवरतन
शिवरतन ने कहा कि बीजेपी लगातार इस विषय को लेकर कार्यक्रम कर रही है. हमने स्वयंसेवक माध्यमिक और संभागीय मुख्यालय में कितना दान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल में कितना दिन का कार्यक्रम किया है और बीजेपी इस मुद्दे को ले जाने के लिए कार्यक्रम की योजना बना रही है.
कर्नाटक को शांत करने CG में कुछ भी हो सकता है- शिवरतन
कांग्रेस की बैठक को लेकर शिवरतन ने कहा कि सब जानते हैं ढाई-ढाई साल का मुद्दा था, कुछ नहीं हुआ. कर्नाटक में भी यही स्थिति बन रही है. कर्नाटक को शांत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कुछ भी हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें