शिवम मिश्रा, रायपुर। संगठन को मजबूती देने के लिए रविवार को राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला पांच अलग-अलग सत्रों में हुई। इस कार्यशाला में संगठन के नए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया और बूथ स्तर तक मजबूती से काम करने के निर्देश दिए गए।


पांच सत्रों में चले कार्यशाला के समापन के बाद सांसद संतोष पांडे ने बताया कि बीजेपी की कार्यशाला में नए पदाधिकारियों की रीति-नीति से परिचय कराया गया है। प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मार्गदर्शन दिया। आने वाले समय में बूथों तक काम करने के निर्देश मिले। मंडलों को मजबूत करने काम किया गया है। एक पेड़ मां के नाम जैसे कार्यक्रम करने के निर्देश मिले हैं। बीजेपी में नए कलेवर और नए तेवर के साथ काम दिखने वाला है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस वालों की बातों में कितनी गंभीरता है यह जनता जानती है। कांग्रेस के नेताओं ने बाकी विषयों में चुप्पी साधी है। प्रधानमंत्री की मां को लेकर गलत भाषा का प्रयोग हुआ। इस मामले पर कांग्रेस कुछ बोलेगी क्या?

नफरत फैलाने का काम कर रही कांग्रेस – सांसद संतोष पांडेय
सोशल मीडिया के साथ बयानों में नेताओं की फिसलती जुबान को लेकर सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ऐसी गलतियां किसी पार्टी ने नहीं की जो कांग्रेस ने की। नफरत के बाजार में मोहब्बत के बारे में एक शब्द नहीं बोल रहे। नफरत फैलाने का काम कांग्रेस कर रही है। क्यों भूपेश चुप हैं? क्यों राहुल गांधी चुप हैं? कांग्रेस बताए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें