BMC Elections: एशिया के सबसे अमीर नगर निगम (Asia richest municipal corporation) बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी समेत 29 नगर निकायों में चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान होना है। मतदान से पहले भाजपा यानी बीजेपी (BJP) के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रहीं हैं। यह मुश्किलें किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने नेताओं के बयान से पैदा हुईं हैं।
दरअसल, प्रचार के दौरान भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा था कि मुंबई, सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं है। पूर्व आईपीएस ने कहा था- बॉम्बे (मुंबई) महाराष्ट्र का शहर नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल शहर है। इसका बजट 75,000 करोड़ रुपये है। चेन्नई का बजट 8,000 करोड़ रुपये और बेंगलुरु का बजट 19,000 करोड़ रुपये है।
वहीं न सिर्फ अन्नामलाई के बयान से बल्कि उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर से बीजेपी के पूर्व सांसद कृपाशंकर सिंह की भी एक सियासी टिप्पणी ने हलचल मचा दी है। सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मीरा भाईंदर का मेयर, उत्तर भारतीय हो। उन्होंने कहा था कि इतने हिन्दी भाषी पार्षद जीतें जिससे की महानगर पालिका में हिन्दी भाषी और उत्तर भारतीय मेयर हो सके। उनके इस बयान ने शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे को मुद्दा दे दिया।
उद्धव और राज ठाकरे चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे
तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष अन्नामलाई बयान के बाद सियासी हलकों में इसका विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अन्नामलाई को जवाब देते हुए विवादित बयान भी दिया। कृपाशंकर सिंह के बयान पर मनसे नेता अविनाश जाधव ने कहा था कि बीजेपी की नीति और मंशा स्पष्ट हो गई है। बीजेपी मराठी लोगों का वोट सिर्फ सत्ता के लिए हासिल करना चाहती है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देना पड़ा स्पष्टीकरण
हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई मौकों पर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी ने मराठी अस्मिता से न कभी समझौता किया है और न कभी करेगी। सीएम ने विभिन्न चुनाव प्रचारों में कहा है कि बीजेपी ही मराठी मानुष और माटी की आवाज है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


