नितिन नामदेव, रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में 400 सीट पार का नारा दिया है. रवि भगत ने बताया कि 11 की 11 सिट में कमल खिलने के लिए बैठक हुई है. कार्यशाला जीरो संपन्न हो रही है. युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन की तैयारी कर रहा है. 90 विधानसभा में मतदाता सम्मेलन किया जाएगा. डिजिटल युग है, डिजिटल युग में किस तरह से युवा जुड़े उसको लेकर जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल, कोलेज और महाविद्यालय सहित सभी जगह में हम जा रहे हैं. बस्तर के कुछ सिट है, कुछ बूथ है. वहां हम नव मतदाता सम्मेलन करेंगे.

प्रदेश के प्रोफेशनल युवा, चिकित्सक, कर्मचारी, व्यापारी सहित कई लोगों के साथ युवा सम्मेलन करने वाले हैं. आने वाले समय में युवा मोर्चा कार्यकर्ता सरकार लाने में सफल हुआ है. सभी विषयों युवाओं को कैसे लाभ मिले उसको लेकर भी हम काम करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 11 की 11 सिट हम दे सके उसे लेकर हम काम करेंगे.

नव मतदाता सम्मेलन की सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी बनी है. राम मंदिर के 22 तारीख को लेकर हर गांव में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के किए काम कर रहे हैं. हार गांव को राम मय बनाने के किए काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय टीम ने नमो मतदाता सम्मेलन के जरिये नमो एप लॉन्च किया है.