शिवम् मिश्रा, रायपुर. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआ के फड़ में दबिश देकर कई जुआरियों को रंगेहाथ दबोचा है. आरोपियों में भाजपा युवा मोर्चा का नेता भी शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की नगदी बरामद की है.

बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंडरी इलाके के दुबे कॉलोनी के पास जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जुआ की फड़ पर दबिश दी. जहां से 10 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक जुए के फड़ में भाजपा युवा मोर्चा का नेता भी शामिल था.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 5 हजार 200 रुपए नगद रकम बरामद किया है. आरोपी नवीन वर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई पर 10 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है. जुआ  फड़ में शेखर निषाद, अकबर खान, अब्राहम खान, चिंटू निषाद, विवेक पाल, हेमंत वर्मा, ऋषभ कुमार साहू, नवीन वर्मा, सलमान अहमद, नूतन निषाद शामिल थे.

पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि दुबे कॉलोनी से जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 5 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने कहा मंडल उपाध्यक्ष के संलिप्त होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है. मंडल स्तर पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. दोषी पाए जाने पर वरिष्ठों से बातचीत कर उचित कार्रवाई की जाएगी.