संविधान और बाबासाहेब के अपमान को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. भाजपा-कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुंबई (BJP) में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस (Congress) कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की है. BJP कार्यकताओं को रोकने पुलिस (Police) ने बल प्रयोग किया और कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी.
‘अजित दादा बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम…’ मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या है मामला
गुरुवार को लोकसभा की तरह ही मुंबई में बीजेपी-कांग्रेस में जमकर घमासान मचा. मुंबई में बीजेपी युवा मोर्चा समर्थकों कांग्रेस कार्यालय में धावा बोलते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की इसे रोकने के लिए पुलिस ने बीजेपी समर्थकों पर जमकर लाठियां भी बरसाई. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है.
बीजेपी युवा मोर्चा के समर्थकों पर आरोप है वे कांग्रेस के रैना गायकवाड़ के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे और तोड़फोड़ करने की कोशिश की. बीजेपी युवा मोर्चा के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रखीं कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ने लगे, प्रदर्शन कर रहे समर्थकों के पास मौजूद तख्ती में लिखा था कि कांग्रेस संविधान का अपमान कर रही है. कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें भाजपा के कई समर्थक घायल हो गए हैं.
एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना पर बताया कि कि वे लोग पार्टी कार्यालय में थे. इसी दौरान नारेबाजी सुनी. उन लोगों को लगा कि यह कोई सामान्य विरोध प्रदर्शन है, लेकिन उसी समय तेज-तेज आवाजें आने लगीं. इससे सहमकर उन लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय का ऑफिस का गेट तोड़ने की कोशिश की. कुर्सियां फेंकी. हालात पर काबू पाने के लिए आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा बीजेपी समर्थको ने कांग्रेस पर बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के आरोप में प्रदर्शन कर रहे थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक