सुप्रिया पांडे,रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज 41वां स्थापना दिवस है, लेकिन स्थापना दिवस पर कोरोना संकट के बादल छाए हुए हैं. सार्वजनिक रूप से बीजेपी कार्यक्रम नहीं कर पाएगी. प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों में व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम रखने की अपील की है.
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने भाजपा का ध्वज फहराया. साथ ही भाजपा के पितृ पुरुष के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किया. इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी उपस्थित रहे.
राज्य के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में पार्टी का ध्वज फहराने के बाद भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, विजयाराजे सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसी सिलसिले में भाजपा के कार्यकर्ता एक दिन का उपवास रखकर भी सहभागिता निभाएंगे. भाजपा के सभी सक्रिय कार्यकर्ता 40-40 कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पीएम केयर्स में भी अंशदान करवाएंगे.
बता दें कि जनता पार्टी में बिखराव के बाद 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, भैरोंसिंह शेखावत समेत प्रमुख नेताओं ने भाजपा का गठन किया था. तबसे स्थापना दिवस लगातार मनाया जाता है. प्रदेश में पार्टी बूथ स्तर पर समारोह करती रही है, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस बार कार्यक्रम नहीं किए गए.