नई दिल्ली . भाजपा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब फिर से एक बार भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला है.

 अब बीजेपी नेता आशीष सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में नया नारा दिया है. उन्होंने अपने पोस्टर पर लिखा है- डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है. बीजेपी नेता का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष सूद का कहना है कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली सरकार बुरी तरह फंस गई है. सीएम केजरीवाल इससे बाहर निकलना चाहते हैं, पर हम उन्हें, वैस नहीं करने देंगे.

सीएम केजरीवाल ने उठाए थे सवाल

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि किसी का अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है, हमारे देश में बहुत सारे गरीब घर के लोग पारिवारिक परिस्थितियों के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में a+b को लेकर जो कहा उस पर वहां मौजूद बच्चे हंस रहे थे. उन्होंने बच्चों से कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं होता है. ऐसे में संदेह उठना लाजिमी है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे हैं?

कोर्ट ने लगाया था 25 हजार का जुर्माना

गुजरात हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था. कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल ने अपनी पब्लिसिटी के लिए अदालत का वक्त बर्बाद किया. कोर्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय से ये भी कहा कि पीएम की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इससे पहले केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो जानना चाहते हैं कि हमारे देश के पीएम कितने पढ़े लिखे हैं.