रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 5 सवाल मीडिया को जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार 32.50 रुपए में हर राज्य में चावल खरीदती है. हम छत्तीसगढ़ में 33 रूपए भी नहीं चाहते है, 32.50 रूपए ही चाहते है. हमारी सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को धान का दाम 2500 रूए ही दी गई है और देगी.

केन्द्र की भाजपा सरकार का कहना है कि किसानों को धान का 1815 रूपए दिया जाए. यदि भूपेश बघेल की सरकार 2500 रूपए देगी तो छत्तीसगढ़ में किसानों के धान से बना चावल नहीं खरीदा जाएगा. छत्तीसगढ़ की धरती पर बने एफसीआई के गोदामों में छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चांवल नहीं रखा जायेगा तो और कहां रखा जाये? एक ओर भाजपा की ही केन्द्र सरकार 2500 में धान खरीदी से राज्य सरकार को रोक रही है. दूसरी ओर भाजपा 2500 में धान खरीदी के लिये आंदोलन कर रही है. यह भाजपा का किसान विरोधी रवैया है.