झारसुगुड़ा. लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिये हुये चुनाव में झारसुगुड़ा जिला की दोनों विधानसभा सीट झारसुगुड़ा एवं ब्रजराजनगर में भाजपा का ऐसा कमल खिला की सभी तरफ भाजपा की बल्ले बल्ले हो रही है.

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजद प्रत्याशी सुश्री दीपाली दास को कड़ी टक्कर देते हुये 1332 वोटों के अंतर से परास्त कर एक ऐसी जीत दर्ज की जो आने वाले कई वर्षों तक झारसुगुड़ा की राजनीति में चर्चा का विषय रहने वाला है. इसी तरह से ब्रजराजनगर सीट जहां पर गत उपचुनाव में भाजपा की जमानत जप्त हो गई थी वहां पर बरगढ़ सांसद रहे सुरेश पुजारी ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजद प्रत्याशी श्रीमती अलका मोहंती को 26789 वोटों के भारी अंतर से परास्त कर इस सीट को एक बार फिर से भाजपा की झोली में लाने का परचम लहराया है.

हर्ष व उल्लास का माहौल

उक्त दोनों विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत से झारसुगुड़ा जिला भाजपा में हर्ष व उल्लास का माहौल बना हुआ है. पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे को केसरीया गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं. जगह जगह पटाखे फोड़ कर मिठाईयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. और करे भी क्यों नहीं उक्त दोनों सीट को बीजद के पाले से निकाल कर लाना अपने आप में बहुत बड़ी जीत जो है.

आइये जानें पहले से उन्नीसवां राउंड कैसा रहा

पहले राउंड से दूसरे राउंड, दूसरे राउंड से तीसरे राउंड, तीसरे राउंड से चौथे राउंड आते तक जहां ब्रजराजनगर में भाजपा प्रार्थी सुरेश पुजारी की बढ़त 10 हजार से उपर हो गई थी, वहीं झारसुगुड़ा में बीजद प्रार्थी सुश्री दीपाली दास महज 1473 बोटों की बढ़त ली हुई थी. पांचवे छठवे व सातवें राउंड की मतगणना होने के बाद जहां ब्रजराजनगर में भाजपा प्राथी सुरेश पुजारी की बढ़त 14747 की हो गई थी वहीं झारसुगुड़ा में कड़ी टक्कर का सामना कर रही बीजद प्रार्थी सुश्री दीपाली दास महज 1542 वोटों से आगे चल रही थी. 8वें राउंड में ब्रजराजनगर में श्री पुजारी को 16360 वोटों की बढ़त मिली हुई तो झारसुगुड़ा में बीजद प्रार्थी सुश्री दीपाली दास की बढ़त 1542 से नीचे आकर 1036 हो गई थी. नवें दसवें राउंड तक आते आते ब्रजराजनगर की भाजपा की बढ़त 19082 तक पहुंच गई तो झारसुगुड़ा में बीजद की बढ़त और नीचे आकर 333 हो गई. ग्यारहवें व बारहवें राउंड की गिनती खत्म होने पर ब्रजराजनगर में भाजपा अपनी बढ़त को बनाये रखते हुये 21183 की बढ़त लाने में सक्षम दिखी तो वहीं तक सीमित रही. 19 राउंड तक चलने बाली मतगणना के बारह राउंड समाप्त होने के बाद जो स्थिति दिखी उससे एक बात स्पष्ट दिखने लगी की ब्रजराजनगर में भाजपा की जीत तय है व झारसुगुड़ा में काफी नजदीकी व कांटे की टक्कर है. बारहवें राउंड के बाद चली मतगणना में जहां एक ओर ब्रजराजनगर में श्री पुजारी की बढ़त निरंतर बढ़ती हुई नजर आई यहीं झारसुगुड़ा में सुश्री दीपाली दास की राउंड बाई राउंड कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही थी. 17,18 व 19 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद जहां ब्रजराजनगर में भाजपा प्रार्थी सुरेश पूजारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजद प्रार्थी अलका महांती पर 26789 वोटों की बढ़त के साथ अपनी जीत का परचम लहराय तो वहीं झारसुगुडा में कांटे की टक्कर दे रहे भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी ने भी बीजद प्रार्थी सुत्री दीपाली को पीछे पछाड़ते हुये 1322 वोटों के अंतर से परास्त कर अपनी जीत का परचम लहराया.

झारसुगुड़ा में टंकधर त्रिपाठी को 91104 वोट व ब्रजराजनगर में सुरेश पुजारी के 82199 वोट मिलने की सूचना है. उक्त दोनों सीट पर भाजपा की जीत से झारसुगुड़ा जिला में बीजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H