लखनऊ. यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद राजनीति गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला रहा है. भाजपा समय-समय पर पिछड़ों दलितों के प्रति सौतेला व्यवहार करती रही है. आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है. यह धोखा है.
सपा प्रमुख ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा मिला अधिकार छीना जा रहा है. अन्य संस्थाओं में भी यह हो रहा है. ओबीसी समाज का आरक्षण खत्म करके समाज को सत्ता से बेदखल करने की साजिश की जा रही है. आने वाली नस्लों को पीछे करने कि साजिश है. वह पिछड़ों का वोट चाहती है लेकिन सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकार पिछड़ों के वोट से बनी, लेकिन उस समाज के लिए कोई स्थान नहीं है.
इसे भी पढ़ें – Viral Video: जिला जेल में 5 सिपाहियों ने की साथी की जमकर पिटाई, अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी
उन्होंने कहा कि सपा अब भाजपा के हर षड्यंत्र का विरोध करेगी. अभी पिछड़ों का हक छीना गया है आगे दलितों का अधिकार छीना जाएगा. इससे पहले पुलिस बोर्ड के परिणाम में भी यही किया था. उसमें आरक्षण व्यवस्था में बदलाव किया गया. जिसकी वजह से 1700 दलितों-पिछड़ों को नौकरी से बाहर होना पड़ा. 69000 शिक्षक भर्ती में भी यही हुआ. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है. पार्टी के लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. भाजपा चुनाव में नहीं जाना चाहती है. मामले को उलझाए रखना चाहती है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग बना था उसे भी सरकार ने खत्म कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक