रायपुर. बेरोजगारी को लेकर कल रायपुर में बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन होने वाला है. इससे पहले आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की अगुवाई में महिला मोर्चा ने मशाल रैली निकाली. इस रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा, ऐसे आंदोलन से बीजेपी मजबूत होगी. जिस तरीके से हमें लोगों का रिएक्शन मिल रहा है, लोगों का सपोर्ट मिल रहा है, यह साफ संकेत है कि लोगों की मदद मिल रही है. हम सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, ये बात सरकार को चुभती है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन आज तक एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया.
अरुण साव ने कहा, नौकरी की झूठ की पोल विधानसभा में खुली है. नौजवानों में आक्रोश है. छत्तीसगढ़ के नौजवानों की आवाज सुनकर भारतीय जनता पार्टी कल सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. हल्ला बोल आंदोलन करने वाली है. इसी के शंखनाद के रूप में मशाल यात्रा निकाली गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक