विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बड़ी जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’ को दोहराया। योगी ने यह संदेश पार्टी की जीत और जनता के बीच एकता कायम रखने के महत्व को रेखांकित करने को दिया। उन्होंने लखनऊ में कहा कि यह जीत जनता के भरोसे और बीजेपी की नीतियों का परिणाम है। हमारी कोशिश हर वर्ग और समुदाय को जोड़ने की है। एकता से ही समाज सुरक्षित और सशक्त बनेगा।
समाज को तोड़ने वाली ताकतें सफल नहीं होंगी: योगी
सीएम ने समाज में भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहा कि समाज को तोड़ने वाली ताकतें सफल नहीं होंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत आनंद देने वाला समय है। विपक्ष को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस दिन नकारात्मक एजेंडे की हार हुई है। समाज को जातियों में बांटने का षड्यंत्र फेल हो गया है।
पीएम मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को जाता है जीत का श्रेय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में हमने नौ में से सात सीट जीती हैं। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को जाता है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता के विश्वास पर मुहर लगी है। उनकी नीतियां देश और समाज के बिल्कुल अनुकूल हैं। मैं जीत के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभारी हूं। देश में जो सपना हुआ करता था, वह आज हकीकत में बदल चुका है। ये सात कमल भी प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित हैं। यह इंडी गठबंधन के झूठ के अंत की उद्घोषणा है।
जनता ने निकाल दी सपा के गुब्बारे की हवा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जनता ने भाजपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है। यह असाधारण है। 2027 का सेमीफाइनल कहने वाले चारों खाने चित हो गए। पीडीए के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चलने वाले हारे हैं। महाराष्ट्र के इतिहास में भाजपा की सबसे अधिक सीटों की संख्या है। मौर्य ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं में भी बहुत संघर्ष किया। प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी के गुब्बारे की हवा निकाल दी। अगर, अपराधियों, बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो हमको उसका आशीर्वाद जनता जरूर देगी। भाजपा को उपचुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट आए हैं।
बैठक में ये नेता भी रहे मौजूद
लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में आज आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।
किन सीटों पर जीती है बीजेपी?
गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, कटेहरी, मझवां सीटें शामिल हैं।
कहां से किस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत?
कटेहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद, खैर में सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर में दीपक पटेल, गाजियाबाद में संजीव शर्मा, कुंदरकी में ठाकुर रामवीर सिंह, मझवां में सुचिस्मिता मौर्य की जीत हुई है।
Katehri Bypoll Result 2024 : खत्म हुआ तीन दशक का सूखा, कटेहरी में खिला कमल, साइकिल की निकल गई हवा
UP ELECTION BREAKING : खैर सीट में भी खिला कमल, सपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त
UP ELECTION BREAKING: यूपी उपचुनाव का पहला नतीजा आया सामने, सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी को मिली जीत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक